शाहबाद :बिना परमिशन सागौन के दस पेड़ काटे, रिपोर्ट दर्ज
विधान केसरी समाचार
शाहबाद /रामपुर। मामला तहसील शाहबाद क्षेत्र का है जहां वन विभाग के प्रभारी प्रदीप कौशिक ने शाहबाद कोतवाली पहुंचकर ठीरिया जदीद निवासी के नाम कार्यवाही हेतु रिपोर्ट दर्ज कराई है आरोप है कि टेक सिंह , धनेद्र और नरेश ने अपने निजी क्षेत्र में से बिना परमिशन के सागौन के 10 पेड़ों को कांटा है जिस पर कोतवाली शाहबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।