देश में 19 हजार से कम आए नए कोरोना मामले

 

भारत में कोरोना संक्रमण का कहर अब पहले से काफी कम हो गया है. लगातार तीसरे दिन कोरोना मामले घटे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,166 नए कोरोना केस आए और 214 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 23624 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 5672 एक्टिव केस कम हो गए.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 39 लाख 53 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 50 हजार 589 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 32 लाख 71 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब दो लाख है. कुल 2 लाख 30 हजार 971 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

  • कोरोना के कुल मामले– तीन करोड़ 39 लाख 53 हजार 475
  • कुल डिस्चार्ज– तीन करोड़ 32 लाख 71 हजार 915
  • कुल एक्टिव केस– दो लाख 30 हजार 971
  • कुल मौत– चार लाख 50 हजार 589
  • कुल टीकाकरण– 94 करोड़ 70 लाख 10 हजार डोज दी गई

केरल में शनिवार को कोविड के 9470 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47 लाख 84 हजार 109 पर पहुंच गयी है. जबकि राज्य में महामारी से 101 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 26,173 हो गई है. केरल में पांच अक्टूबर को 9,735 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद यह छह अक्टूबर को बढ़कर 12,616 हो गए थे. राज्य में सात अक्टूबर को 12,288 नए मामले सामने आए और आठ अक्टूबर को यह घटकर 10,944 हो गए.