आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 17 अक्टूबर को खेला जाएगा क्वॉलिफायर राउंड का पहला मुकाबला
आईपीएल 2021 के ठीक बाद यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. 17 अक्टूबर को ओमान क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड में इस टूर्नामेंट के क्वॉलिफायर राउंड का पहला मुकाबला खेला जाएगा. जबकि टूर्नामेंट के विजेता का फैसला 14 नवंबर को दुबई में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में होगा. भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. भारत और पाकिस्तान दोनों ही को इस वर्ल्ड कप के ग़्रुप 2 में रखा गया है.
इस से पहले 2016 में भारत में पिछला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. इस साल भी ये टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित होना था लेकिन कोविड की दूसरी लहर के चलते इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि बीसीसीआई ही इस टूर्नामेंट का होस्ट है. मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज के सामने अपनी टाइटल को डिफ़ेंड कारने की चुनौती होगी. अगर वो इसमें सफल हो जाती है तो ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम होगी. इस खिताब को दो बार जीतने वाली भी वेस्टइंडीज दुनिया की इकलौती टीम है. आइए इस साल इस टूर्नामेंट के फ़ॉर्मैट और नियमों के बारे में जानते हैं.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान पर इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले खेले जाएंगे.
इस साल ये टी20 वर्ल्ड कप तीन अलग अलग स्टेज में खेला जाएगा. मेन टूर्नामेंट Super 12 फ़ॉर्मैट में खेला जाना है. जिसके लिए आईसीसी रैंकिंग के आधार पर भारत समेत आठ चोटी की टीमें पहले ही क्वॉलिफाई कर चुकी हैं. सबसे पहले Super 12 में जगह बनाने के लिए टी20 वर्ल्ड कप की पहली स्टेज में आठ टीमें क्वॉलिफायर मुकाबले खेलती नजर आएंगी. इन आठ टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है.
17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी (PNG) के बीच खेले जाने वाले ग़्रुप बी के पहले क्वालिफाइंग मुकाबले के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इसी दिन रात को स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच इसी ग़्रुप का दूसरा मैच खेला जाएगा. वहीं ग्रुप बी में आयरलैंड–नीदरलैंड और श्रीलंका–नामीबिया के बीच 18 अक्टूबर को अबू धाबी में मुकाबले खेले जाएंगे. दोनों ही ग्रुप की टॉप दो टीमें टूर्नामेंट की दूसरी स्टेज के लिए क्वॉलिफाई करेंगी. इसका नतीजा 22 अक्टूबर को आ जाएगा.
भारत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है. क्वॉलिफायर राउंड के बाद इसमें ग्रुप बी की विजेता टीम और ग्रुप ए की रनर–अप टीम भी शामिल हो जाएंगी. वहीं ग्रुप 1 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका की टीम शामिल हैं. क्वॉलिफायर राउंड के बाद इसमें ग्रुप ए की विजेता टीम और ग्रुप बी की रनर–अप टीम भी शामिल हो जाएंगी.
23 अक्टूबर को ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच Super 12 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप 2 का पहला मैच खेला जाएगा. Super 12 का आखिरी मुकाबला भारत और क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप ए की रनर–अप टीम के बीच खेला जाएगा.
इसके बाद इस टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज जी शुरुआत होगी. 10 नवंबर को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल और 11 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. जबकि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 14 नवंबर को होगा. 15 नवंबर को फाइनल के लिए रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है.
टी20 वर्ल्ड कप के हर मैच में विजेता टीम को दो अंक दिए जाएंगे. वहीं मैच टाई होने या नतीजा ना निकलने की स्थिति में दोनों ही टीमों को एक एक अंक दिया जाएगा. ग्रुप 1 और ग्रुप 2 से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी.
टूर्नामेंट में भारत का शेड्यूल
- 24 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान
- 31 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान
- 3 नवंबर: भारत बनाम अफगानिस्तान
- 5 नवंबर: भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप बी की विजेता टीम)
- 8 नवंबर: भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप ए की रनर–अप टीम)
सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल
- 10 नवंबर: पहला सेमीफाइनल
- 11 नवंबर: दूसरा सेमीफाइनल
- 14 नवंबर: फाइनल
- 15 नवंबर: फाइनल के लिए रिजर्व डे