स्योहाराः युवक की सड़क हादसे में गयी जान, शादी की खुशियां मातम में बदली
विधान केसरी समाचार
स्योहारा । घर पर चल रही इकलौते युवक की शादी की खुशियों पर उस वक्त ग्रहण लग गया जब युवक की गाँव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । आज युवक को अपने परिजनों संग गोद भराई की रस्म करने के लिए जाना था ।
थाना क्षेत्र के गांव नवादा निवासी अंशु (20) पुत्र धन सिंह अपने परिवार में अकेला ही था ! युवक की शादी उत्तराखंड के रामनगर से तय हो गई थी !
शुक्रवार को युवक पक्ष के लोग युवती के घर गोद भराई करने जाने वाले थे द्य इससे पूर्व गुरुवार की शाम युवक अंशु कपड़ों की खरीदारी करके स्योहारा से गाँव वापस जा रहा था कि ठाकुरद्वारा रोड़ पर जमापुर तिराहे पर डीसीएम की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया ! परिजनों ने गंभीर हालत उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के ले गये जहाँ उसकी मौत हो गई द्य मौत की सूचना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया ! शादी की खुशियां एक ही पल में गम बदल गई । चालक गाड़ी को घटना स्थल पर छोड़ कर फरार हो गया द्यघटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।