गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में फरार पुलिसकर्मियों पर इनाम की 25 हजार से एक लाख की गई राशि

 

मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने फरार पुलिसकर्मियों पर इनाम की राशि को बढ़ा दिया है. अब ये राशि 25 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी गई है. यूपी पुलिस ने आज ये एलान किया है. यही नहीं सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. बता दें कि, कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध रही थी.

सभी फरार आरोपी पुलिसकर्मियों की फोटो भी जारी की गई है. फोटो और इनाम की राशि घोषित करने के साथ ही पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखने और उसकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा कमिश्नरेट कानपुर पुलिस ने लिया है.

फरार पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह, एसआई अक्षय कुमार मिश्रा, एसआई विजय यादव, एसआई राहुल दुबे, हेड कॉन्स्टेबल कमलेश सिंह यादव और सिपाही प्रशांत कुमार का नाम शामिल है. गौरतलब है कि घटना के बाद से ये सभी आरोपी पुलिसकर्मी फरार चल रहे हैं. वहीं, एसआईटी का दावा है कि इन सभी की तलाश की जा रही है.