कन्नौजः फर्जी मेडिकल रिपोर्ट के खेल में तबाह हो रहे परिवार, दलाल कर रहे हैं मोटी कमाई
विधान केसरी समाचार
कन्नौज। लाख शिकायतों के बावजूद भी फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करवाना एक अवैध धंधा बन गया है जिसमें दलाल एवं स्वास्थ्य विभाग के कुछ भ्रष्ट कर्मचारी मोटी कमाई कर रहे हैं। फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार कराने का कार्य सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होता है जहां से रिश्वत लेकर घायल को जिला अस्पताल रेफर करने का कार्य किया जाता है। इसके बाद शुरू होता है असली खेल जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चंद भ्रष्ट कर्मियों द्वारा दलालों के माध्यम से मोटी रकम लेकर मामूली चोटों की घोर उपहति में रिपोर्ट तैयार की जाती है।
फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करवाने में मुख्य भूमिका निभाते हैं दलाल जो लोगों को संगीन धाराओं का हवाला देते हुए उनसे खूब धन उगाही करते हैं। एक फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार होने से पक्ष और विपक्ष दोनों आर्थिक तथा मानसिक रूप से तबाह और बर्बाद हो जाते हैं। वहीं आपको बता दें कि शासन और प्रशासन की मंशा है कि छोटे-छोटे लड़ाई झगड़ों को आपसी सुलह समझौते से निपटाया जाए जिसके लिए सरकार द्वारा ग्रामीण न्यायालयों की स्थापना भी की गई है।
परंतु छोटी छोटी लड़ाइयों को लोग वर्चस्व की लड़ाई बना लेते हैं जिसका फायदा मिलता है ऐसे दलालों को जो फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार कराने का ठेका लेकर खूब मोटी कमाई करते हैं। लोगों को चाहिए कि मामूली लड़ाई झगड़ों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटाएँ जिससे शांति व सौहार्द का माहौल स्थापित हो। छोटे-छोटे झगड़ों को अपने वर्चस्व की लड़ाई न बनाएं नहीं तो यूं ही दलालों के चक्कर में फंस कर तबाह और बर्बाद होते रहेंगे।