फिरोजाबादः नमो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रों ने किया प्रतिभाग
विधान केसरी समाचार
शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शनिवार को सेवा समर्पण अभियान के तहत नगर जसलई रोड स्थित केशव पुरम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नमो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें तीन सौ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एक से 11 तक स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशहित में किए जा रहे कार्यों से संबंधित प्रश्न पूछा गया। भाजपा महानगर युवा जिला अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा की सेवा समर्पण अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों और उनकी योजनाओं को बताने एवं प्रतियोगिता के माध्यम से उनकी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता से जिज्ञासा और मेधा शक्ति का विकास होता है। कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष अभिषेक राठौर प्रधानाचार्य प्रेम किशोर मयंक तिवारी हिमांशु शर्मा अवनीश कुशवाह अतुल दीक्षित आदि उपस्थित रहे।