फरीदपुर : विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का फूंका पुतला
विधान केसरी समाचार
फरीदपुर/बरेली। कश्मीर घाटी में विगत 5 दिनों से 7 भारतीयों की जिहादी आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्याओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड मोड़ पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का पुतला फूंका और केंद्र सरकार से मांग की कि जिहादी आतंकवाद पर तत्काल नकेल कसने के लिए पाकिस्तान सरकार को करारा सबक सिखाए जाने की मांग की।
विगत 5 दिनों में कश्मीर घाटी में 7 भारतीयों की जिहादी आतंकवादियों द्वारा निर्मित हत्याओं को लेकर मेन रोड स्टेशन मोड़ पर विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी आतंकवादियों का पुतला फूंका तथा राष्ट्रपति को पत्र भेजकर मांग की है कि हिंदुओं की घाटी में लगातार चुन चुन कर नृशंस हत्याएं हो रही हैं ऐसे जिहादी आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया जाए तथा हिंदुओं का घाटी में उनके स्वच्छंद रहने की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत की पावन धरा को रक्तरंजित करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार कठोर कार्यवाही करें बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद का एक-एक कार्यकर्ता इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठा है आतंकवाद का राजनीतिक हथियार के रूप में प्रयोग करने वाले जिहादी पाकिस्तान पर नकेल कसने हेतु विश्व समुदाय को भी आगे आना होगा।
बलिदानी हिंदू – सिखों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए विहिप का प्रत्येक कार्यकर्ता व संपूर्ण हिंदू समाज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। पुतला दहन कार्यक्रम में रोहन गुप्ता आर्य चौधरी रामनाथ मानसिंह लखन वर्मा प्रमोद शर्मा कपिल शर्मा गुरुदेव पाठक निशांत तोमर नीरज शर्मा सोमपाल राठौर समर वर्मा अंकित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।