बीसलपुर : चीनी मिल के दैनिक वेतन भोगी पर किया आतंकी बंदर ने हमला, घायल

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। बंदरों का आतंक इस कदर बरकरार है कि आने जाने वालों को यह कब काट कर घायल कर दें कुछ पता नहीं इस पर पुलिस प्रशासन भी किसी प्रकार का कोई भी ध्यान नहीं दे रही है ऐसा ही एक मामला शनिवार को ग्राम खरगापुर निवासी 40 वर्ष फिटर का हेल्पर दैनिक वेतन भोगी किसान सहकारी चीनी मिल में कार्य करते समय अचानक समय लगभग 2ः00 बजे बंदर ने हमला बोल दिया जिसमें हरीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को आनन-फानन में चीनी मिल की गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीसलपुर ले जाया गया जहां उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया उपचार के बाद शाम को उसकी छुट्टी कर दी गई।

इसको लेकर चीनी मिल सहकारी संघ यूनियन के अध्यक्ष श्याम बहादुर शर्मा व महामंत्री ने चीनी मिल जीएम तथा पदाधिकारियों का ध्यान भी आकर्षित कराया था लेकिन उसके बावजूद भी प्रधान प्रबंधक ने कोई ध्यान नहीं दिया हैं। अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले समय में कई लोगों को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं।