चांदपुरः राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली

 

विधान केसरी समाचार

 

चांदपुर। हिंदू इंटर कॉलेज चांदपुर के छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने किया। रैली आरंभ होने से पूर्व छात्रों को मतदान की शपथ प्रधानाचार्य द्वारा दिलाई गई। छात्र अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिस पर लिखा था 18 वर्ष के हो गए हम, वोट बनवाएंगे अपने दम, लोकतंत्र की जान शत प्रतिशत मतदान, दो मिनट वोट के लिए, वोटर करे ना जो मतदान, वह वोटर है नादान। छात्रों में युवाओं को वोट बनवाने हेतु विभिन्न नारों के माध्यम से जागरूक किया।

 

रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई विद्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली का आयोजन स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। रैली में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार पूर्व एनएसएस प्रभारी महेंद्र सिंह त्यागी, हरपाल सिंह, वेद पाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, वीर मलखान सिंह, मदन पाल सिंह, तथा दीपक कुमार आदि ने विशेष सहयोग किया।