धामपुर : पाकिस्तानी झंडा व आतंकवाद का फूंका पुतला, जाने पूरा मामला

 

विधान केसरी समाचार

 

धामपुर। हिंदुवादी संगठनों से जुडे कार्यकर्ताओं ने कश्मीर में पाकिस्तानी प्रेरित आंतकियों द्वारा चुन-चुनकर हिदुओ की हत्या करने से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी झंडा व आतंकवाद का पुतला फूंका। वक्ताओं ने कहा कि कश्मीर में एक बार फिर से 1990 के दशक के जैसे चुन-चुनकर हिंदुओं की हत्याएं की जा रही है। यह सब सीमा पार के पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किए जाने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए के हटने के बाद अब अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के कारण आतंकवादी घटनाओं में एकाएक वृद्धि हुई है। बजरंग दल कश्मीर के हिंदु समाज के साथ पूरी शक्ति से खडा है। संगठन के पदाधिकारियों ने लगातार हो रहे हिंदुओं पर हमलों के विरोध में नगीना चौराहा पर पाकिस्तान का झंडा पैरों में रौंधकर जलाया और उसके बाद आतंकवाद का पुतला फूंका तथा जाम भी लगाया। बाद में एक सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

 

इस अवसर पर विश्व हिंदु परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल के गोयल, जिला उपाध्यक्ष चौधरी अरूण प्रताप, बजरंगदल जिला संयोजक जितेंद्र कुमार, उज्जवल रस्तौगी, अतुल सैनी, अजय राजपूत, राम सैनी, राजन चंद्रा, दिपांशु शर्मा, रोमित चौहान, मोनू सैनी, सुमित कुमार, अनिकेत कुमार, अभिषेक कुमार, दीपांशु कुमार आदि शामिल रहे।