गौरींगंजः कोरोना संकटः इस वर्ष महज सात दिन होगी गौरीगंज की मशहूर रामलीला, 10 से शुरू

 

विधान केसरी समाचार

 

गौरींगंज/अमेठी। जनपद मुख्यालय गौरीगंज मे हर वर्ष होने वाली मशहूर रामलीला का मंचन कोरोना संकट मे इस वर्ष महज सात दिन की होगी। आयोजको का कहना है कि कोबिड-19 मद्देनजर सरकार की गाइलाइन का अनुपालन करते हुये महज सात दिन मंचन होगा। आयोजको ने बताया कि दिनांक 10 से शुरू होकर मंचन का समापन दशहरा के दूसरे दिन 16 को किया जायेगा। आयोजको ने लोगो से अपील किया है कि वे मास्क लगाकर मचन देखने आये। अयोजको ने बताया कि रामलीला मंचन के दौरान दो गज की दूरी सहित अन्य कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जायेगा।