शुकुलबाजार : संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के सहारे लटकती मिली युवक की लाश

 

विधान केसरी समाचार

 

शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे शुकुलन मजरे मवैया रहमत गढ में शुक्रवार की रात कन्हैया लाल पुत्र रामजियावन उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बगल भाई रज्जन लाल के बरामदे में लगे हुक मे साड़ी के सहारे लटकती हुई लाश पायी गई । सुबह उठने पर पत्नी को जैसे ही पति की लाश दिखाई पड़ी रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के भाई रज्जन लाल ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे शुकुलन गांव में मृतक कन्हैया लाल अपनी पत्नी सुन्दारा तथा दो बेटी रूपाली व नैना के साथ रहता था। मृतक की पत्नी का कहना है कि शाम को खाना खा कर हम अपने बच्चों के साथ सो गए ।

 

रात हमारे पति कब उठकर गए हमको जानकारी नहीं हुई ।सुबह उठे तो हमारे जेठ की बगल कॉलोनी बनी हुई थी उसी में हुक के सहारे साड़ी का फंदा लगी मेरे पति की लाश दिखाई पड़ी। मृतक के भाई रज्जन लाल की सूचना पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू किया है। थानाध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया जानकारी मिली मौके पर पुलिस को भेजकर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।