संविधान को कुचलने की कोशिश, दोषियों को समन नहीं गुलदस्ता दे रही सरकार- अखिलेश यादव
लखीमपुर में हुई हिंसा की घटना को लेकर पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सीधा हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में भरोसा करने वालों और जिसने भी उस घटना का वीडियो देखा. हर किसी ने इस घटना की निंदा की है. अखिलेश ने कहा कि पहले किसानों को कुचला गया और फिर कानून को कुचला गया. अब सरकार संविधान को भी कुचलने की कोशिश कर रही है.
अखिलेश ने कहा कि जो किसान अपने हक के लिए लड़ रहे थे उन्हें गाड़ी से कुचल दिया गया. ये सभी अधिकारियों की जानकारी में था कि किसानों का आंदोलन चल रहा है. इसके बावजूद किसानों की हत्या हुई. दोषी अभी तक नहीं पकड़े गए. मैं जिन परिवारों से मिला हूं. हर परिवार के सदस्य ने ये ही कहा कि दोषियों को सजा मिले और सख्त कार्रवाई हो. सरकार अभी भी सो रही है. सरकार दोषियों को बचा रही है. सरकार की जिम्मेदारी है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और दोषियों को सजा.
अखिलेश ने आगे कहा कि सरकार दोषियों को समन नहीं बल्कि गुलदस्ता दे रही है. कोर्ट ने कई बार कहा कि यूपी में जंगलराज है. कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. जनता देख रही है इसीलिए आने वाले समय में बीजेपी का सफाया होगा.