वायु सेना के शहीद जवान के परिवार को सीएम केजरीवाल ने सौंपा 1 करोड़ रुपए का चेक

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भारतीय वायु सेना  के शहीद जवान राजेश कुमार के परिवार से मुलाकात की और उन्हों 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा.29 वर्षीय राजेश कुमार 2015 में IAF में एक गैर-लड़ाकू रोजगार में कार्यरत थे. जून 2019 में, उन्हें असम में जोरहाट में तैनात किया गया था. अरुणाचल प्रदेश में एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग सॉर्टी (वायु रखरखाव) के दौरान वह शहीद हो गए थे.

 

राजेश कुमार के परिवार में पत्नी, बेटा, माता-पिता और चार भाई-बहन हैं. उनके भाई दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम करते हैं और  उनकी दो बहनों में से एक को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवी के रूप में नौकरी दी गई थी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “ स्वर्गीय  राजेश कुमार जी भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे. देश की सेवा करते हुए एक विमान दुर्घटना में शहीद हो गए थे. आज उनके परिवार से मिला और 1 करोडड रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा, उम्मीद है कि इससे परिवार को मदद मिलेगी. भविष्य में भी स्व. राजेश जी के परिवार का ख्याल रखेंगे. भले ही यह समाज किसी भी तरह से उनके नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह छोटी सी कोशिश उन्हें ताकत देगी. हमने उनकी एक बहन को सिविल डिफेंस में रोजगार दिलाने में मदद की है और दूसरी को भी नौकरी का मौका दिया जाएगा.”