मैक्स्वेल के भरोसे से मिला कॉन्फिडेंस-श्रीकर भरत

 

आईपीएल 2021 में कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबले में सात विकेट से मात दी. बैंगलोर को जीत के लिये आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी. भरत ने आवेश खान की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को सात विकेट से शानदार जीत दिलाई. अब इस शॉट को लेकर भरत का रिएक्शन सामने अया है. भरत के मुताबिक, आखिरी गेंद से पहले ये मैक्स्वेल का ही भरोसा था कि वो इस गेंद पर बड़ा शॉट खेल टीम को जीत दिला सकते हैं.

 

मैच के बाद भरत ने कहा, “मैक्सवेल को मुझपर पूरा भरोसा था. आखिरी ओवर में मैंने और मैक्सी ने बात की कि हम मैदान में कहां-कहां बड़े शॉट खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि गेंद को देखो और शॉट लगाओ. अंतिम तीन गेंदों में मैंने उनसे कहा कि क्या एक रन लेना है तो उन्होंने कहा कि तुम ही बड़ा शॉट खेलकर जीत दिला सकते हो. इससे मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ा”

भरत ने कहा कि वह आखिरी ओवर से पहले बहुत अधिक नहीं सोचना चाहते थे. उन्होंने कहा, “मैं कई चीजों पर ध्यान देने के बजाय एक समय में एक गेंद पर ध्यान दे रहा था मैंने चीजों को सरल बनाये रखा. हमने टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की.” अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर उन्होंने कहा, “हम किसी भी क्रम में खेलने के लिये तैयार हैं. इसके बारे में स्पष्ट तौर पर बताया गया है. हर कोई अपनी चुनौती के लिये तैयार है. जब आपको मौका दिया जाता है तो आप अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाना चाहते हो.”

बता दें कि, आरसीबी के लिए इस मैच में टीम के उभरते हुए खिलाड़ी श्रीकर भरत और स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ने चौथे विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. भरत ने 52 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाये जबकि मैक्स्वेल ने 33 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली.