कुशीनगरः रामकोला ब्लाक में एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
विधान केसरी समाचार
कुशीनगर। प्रदेश सरकार महिलाओं को जागरूक करने के लिए नारी सशक्तिकरण,नारी शक्तिमिशन आदि अनेक योजनाएं चला रही है। लेकिन प्रदेश सरकार के निर्देश पर रामकोला ब्लॉक सभागार में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय परिचयात्मक कार्यशाला में इसका असर देखने को नही मिला। बुधवार को रामकोला ब्लाक सभगार में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को विकास कार्यो का क्रियांवयन एवं लाभकारी योजनाओ को पात्र परिवारों तक पहुचने का गुर विशेषज्ञों द्वारा सिखाया गया।इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरकार के आदेश के बावजूद महिला ग्राम प्रधानो की संख्या न के बरारबर रही। बुद्धवार को विकास खण्ड रामकोला के ग्राम प्रधानो के विशेष एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण के अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में शुरू हुआ,उपस्थित ग्राम प्रधानों को ट्रेनर अशफाक अंसारी,विभूति कुशवाहा एवं अंजली सिंह ने गावो में आवश्यक विकास कार्यो के क्रियावयन के गुर सिखाए तथा सरकार के लाभकारी योजनाओ को गांव के अंतिम पात्र परिवारों के चयन के माप दन्ड बताए जिससे पात्र लाभार्थी को ही लाभ मिल सके। विकास खण्ड रामकोला में कुल 58 ग्राम पंचायत है जिसमे 30 ग्राम पंचायतों का नेतृत्व महिलाएं करती है।एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में महिला ग्राम प्रधान सहित 31 प्रधान उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के कार्यक्रम मेंअध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने कहा की ग्राम पंचायतो के विकास से प्रदेश और देश का विकास प्रदर्शित होता है,इस लिए चुनाव की बाते भुला कर निष्पक्ष रूप से कार्य करे ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में डी आर आर सी वृजेश तिवारी ,ए डी पी आर ओ मख्खन यादव सहित ग्राम पंचायत परसौना के रामवती देवी,इन्द्रसेनवा की कुसुमावती देवी,फरना की बिंद्रावती देवी, मुनेब कुशवाहा,संजय चौहान,विनोद चौरसिया, रामज्ञान यादव,विनोद कुमार,कमलेश यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचलान सहायक विकास अधिकारी नन्दलाल खरवार ने की।ए डी ओ पँचायत मनोरंजन लाल श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुको का आभार ब्यक्त किया।
महिला ग्राम प्रधानो के अनुपस्थिति पर खण्ड विकास अधिकारी विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि महिला ग्राम प्रधानों की उपस्थियो के लिए बहुत प्रयास किया गया लेकिन उनकी उपस्थिति नदारद ही रही।