महमूदाबाद : ओवर लोडिंग धड़ल्ले से जारी
विधान केसरी समाचार
महमूदाबाद। सीतापुर महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में रोजाना सैकड़ो की तादात में बालू मोरंग व गिट्टी के ट्रक अलग-अलग रूटों के लिए निकलते हैं। इनमें से शत प्रतिशत ट्रक ओवरलोडिंग करके निकलते हैं। वाहनों में लगातार बढ़ रही ओवरलोडिंग के चलते महमूदाबाद की सड़कों की हालत खस्ता होती जा रही है लेकिन संबंधित अधिकारियों के कानो तक नहीं पहुंचती। इससे सड़कें भी खस्ताहाल होती जा रही हैं। मोटर मालिक भी अपने वाहनों को सड़क पर बिना रोक टोक के अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर वाहनों को दौड़ाते है।
नही मानते आदेश नापतौल कांटे का आदेश भी खनन माफिया नही मानते है ओवरलोडिंग खत्म करने के लिए सरकार ने भले ही गिट्टी मोरंग संचालकों को नापतौल कांटे लगाने का आदेश दिया हो लेकिन महमूदाबाद में ओवर लोडिंग धड़ल्ले से जारी है पैतेपुर व नूरपुर शारदा नहर के पुल से निकले वाली बालू की रात में धड़ल्ले से ओवर लोडिंग करके धुलाई की जा रही है लेकिन स्थानीय अधिकारी चुपी साधे हुए है पैतेपुर कि मोतीपुर चौराहे से चन्द कदम दूरी पर रात में ओवर लोडिंग करके ले जा रहे बालू ट्रकों से रोड धस गयी जिसके बाद जेसीबी के मदद से अवैध रूप से रोड को खोद करके ओवर लोडिंग ट्रकों को निकाला गया ।
ओवर लोडिंग बन रही मौत का कारण पुलिस विभाग की माने तो अधिकतर लोगों की मौत ओवर लोडिंग वाहनों से होती है ओवरलोड ट्रकों से सड़कों की हालत तो खराब होती ही है साथ ही मोटर साइकिल, साइकिल, ट्रैक्टर ट्राली, जीप, कार सवार एवं पैदल राहगीरो की ओवर लोडिंग की चपेट में आने से मौत होती है।