कन्नौजः जनपद की सड़कें शीघ्र गड्ढामुक्त कराई जाएं- डी एम
विधान केसरी समाचार
कन्नौज। तिर्वा मार्ग पर किये गए पैच कार्य की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर कार्यदायी संस्था से स्पष्टीकरण लिया जाए एवं पैच कार्य पूर्ण गुणवत्ता से पुनः कराया जाए।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा ठठिया मकनपुर रोड एवं कन्नौज-तिर्वा रोड पर कराये गए पैच कार्य की गुणवत्ता का औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सर्वप्रथम ठठिया मकनपुर रोड पर पैच कार्य का निरीक्षण किया जिसपर समस्त स्थलों पर कराये गए पैच कार्य की गुणवत्ता सही पाई गई, एवं एक स्थान पर वर्षा के चलते भूस्खलन के कारण पैच कार्य में कमी को शीघ्र उस स्थल पर हुए गढ्ढे को ठोस पत्थर से भरकर पैच कार्य पुनः कराये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा तत्पश्चात कन्नौज-तिर्वा मार्ग पर कराये गए पैच कार्य का निरीक्षण किया जिसमें कई स्थलों पर पैच कार्य किया पाया गया परंतु उसकी गुणवत्ता सही न पाए जाने एवं कार्य को कुशलता से न किये जाने के दृष्टिगत संबंधित एन0एच0 91 ए के अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण लिए जाने के साथ ही पैच कार्य पूर्ण गुणवत्ता से कराये जाने के कड़े निर्देश दिये।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, सहित अन्य संबंधित लार्यादायी संस्था के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।