देवरियाः एसपी ने थाना तरकुलवा का किया गया औचक निरीक्षण

 

विधान केसरी समाचार

 

देवरिया । पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा थाना तरकुलवा का औचक निरीक्षण किया गया इसके दौरान पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहां कार्यालय में उपस्थित पुलिसकर्मियों से अभिलेखों के संबंध में पूछताछ करते हुए उनके रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। आरक्षी बैरक आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को आगामी त्यौहार के दृष्टिगत ड्यूटी के प्रति व कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला आरक्षी से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए, महिला हेल्प डेस्क के संबंध में कार्यों के प्रति उचित दिशा निर्देश दिया गया।