शाहजहांपुर : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोष से मिले दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार

 

विधान केसरी समाचार

 

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के पूर्व जनप्रिय सांसद व एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार ने कल केंद्रीय रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोष से दिल्ली मंत्रालय मे शिष्टाचार भेंट की। तथा विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा।

 

जनपद शाहजहांपुर के जनप्रिय पूर्व सांसद , एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार ने कल दिल्ली मंत्रालय में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोष से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार ने रेल राज्यमंत्री जी को बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र शाहजहांपुर में इज्जत नगर मंडल (एनईआर) के मैलानी-पीलीभीत रेलखंड के मैलानी सेहरामऊ उत्तरी सेक्शन के पास 158/ सी रेलवे क्रॉसिंग है। जो कि ब्रिटिश सरकार से संचालित है। दर्जनों गांव के लोग, किसान, व्यापारी, स्कूली बच्चे एवं गन्ना किसान इस क्रॉसिंग से निकलते हैं। किंतु बिना किसी वजह के कार्यदायी संस्था ने इसे अचानक बंद कर दिया। जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस लाइन का कार्य प्रगति पर है जिस कारण क्षेत्रीय जनता बहुत व्याकुल व तनाव में है।

आपको बता दें कि दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार से सुखविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरूमेल सिंह, नवल सिंह, श्याम सिंह, क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों व ग्रामीणजनो ने मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। तथा उक्त अंडर पास बनवाए जाने की मांग भी की। ग्रामीणजनों ने दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार को बताया की उक्त अंडरपास बनने से ग्राम हंसपुर , बढ़ईपुर, प्रतापपुर, भीखमपुर, खंजनपुर, आदि दर्जनों गांव की आवागमन की समस्या से निजात मिल सकेगी।