प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए-प्रमोद तिवारी

 

विधान केसरी समाचार

 

प्रयागराज। गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को तत्काल बर्खास्त करें पीएम एआईसीआईसी सदस्य और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी मंत्रिमंडल में बने रहने का अधिकारी खो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। लखीमपुर खीरी में किसानों का नरसंहार किया गया है। इस घटना से जलियांवाला बाग हत्याकांड की याद ताजा कर दी है। तिवारी शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ की गई बर्बरता को इतिहास कभी नहीं भूल सकेगा। यह घटना केंद्र सरकार की किसानों के प्रति नजरिया को प्रदर्शित करता है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी न तो मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया गया और न ही उनके पुत्र को गिरफ्तार किया जा सका है। यह कोई मामूली घटना नहीं है। विपक्ष के नेताओं को रोकने और गिरफ्तार करने की भी उन्होंने कड़ी निंदा की।

 

कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक मंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। जितनी भी जांच एजेंसियां विवेचना कर रही हैं वह सब गृह मंत्रालय के अधीन आती हैं। निष्पक्ष जांच हो ही नहीं सकती है।उन्होंने देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया है कि उसने इस मामले में सरकार से ही स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यही कहा है कि सुप्रीम कोर्ट अगर इस मामले में आगे नहीं आता तो शायद अभी भी यूपी पुलिस सोई रहती । यूपी पुलिस की कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने यह भी पूछा है कि मंत्री का जो बेटा रात में टेलीविजन चैनल को इंटरव्यू दे रहा था सुबह वह वहां से कैसे और कहां फरार हो गया यह आश्चर्य की बात है। उन्होंने कश्मीर के मामले में भी भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है उन्होंने कहा कि 1990 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित केंद्र सरकार के समय सबसे अधिक कश्मीरी पंडितों का विस्थापन हुआ है पिछले 7 दिनों में 5 कश्मीरी पंडितों की हत्या कश्मीर में की गई है और कश्मीर में केंद्रीय शासन प्रणाली के तहत राष्ट्रपति के शासन चल रहा है जिसका संचालन गृह मंत्री द्वारा किया जा रहा है इस विषय में उन्होंने और कहा है कि कश्मीर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष एक है और इसके लिए देश हित में कुछ भी करने को तैयार हैं।