लक्सर : सीएम की जनसभा न होने की दी चेतावनी

 

विधान केसरी समाचार

 

लक्सर। लक्सर टायर फैक्ट्री प्रबंधन ने आंदोलन श्रमिकों की कोई मांग मानने से साफ इंकार कर दिया है इसके बाद चार के बजाय 5 श्रमिक आमरण अनशन पर बैठ गए उधर चीनी मिल की दो मजदूर यूनियन ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया उन्होंने 10 अक्टूबर को सुल्तानपुर में सीएम की जनसभा नहीं होने देने की चेतावनी भी दी है आपको बता दें कि लक्ष्य टायर फैक्ट्री के श्रमिक समझौते की शर्तों को लेकर प्रबंधन और छह श्रमिकों यूनियनों के बीच विवाद है श्रमिक 15 दिनों से फैक्ट्री गेट पर आंदोलन कर रहे हैं सोमवार से पहले 5 दिन उन्होंने क्रमिक भूख हड़ताल की थी पंकज कुमार रविंद्र खटाना सुधीर पवार पंकज शर्मा आमरण अनशन पर बैठे हैं मंगलवार शाम को ही अंतिम दौर की वार्ता में प्रबंधन ने श्रमिकों की एक भी मांग मानने से साफ मना कर दिया इसके बाद 4 श्रमिकों के साथ ही चौहान वीर ने भी आमरण अनशन शुरू कर दिया उधर बुधवार को लक्सर शुगर फैक्ट्री लेबर यूनियन के अध्यक्ष समय सिंह सचिव मेनपाल सिंह तथा चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष परेज सिंह व मंत्री जसराज सिंह मौके पर पहुंचे और श्रमिकों के आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की वही 3 दिन के भीतर श्रमिकों की मांग मानी नहीं गई तो 10 अक्टूबर में 3000 मजदूरों के साथ सुल्तानपुर पहुंचेंगे सीएम वहां प्रस्तावित श्रमिक सभा के लिए बना हेलीपैड घेरकर हेलीकॉप्टर उतारने नहीं देंगे।