मैनपुरी : बुखार आने पर घबराएं नहीं ,बहकावे में ना आएं , सरकारी अस्पताल में कराएं इलाज
विधान केसरी समाचार
मैनपुरी । जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह वेक्टर जनित बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं वह नियमित रूप से विगत लगभग 1 माह से प्रतिदिन जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर भर्ती मरीजों से प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक सीधे संवाद कर ले रहे हैं वहीं बुखार से अधिक प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर गांव में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं सफाई फागिंग एंटी लार्वा का छिड़काव की जानकारी भी मौके पर जाकर कर ले रहे हैं जिला चिकित्सालय में बुखार से पीड़ित अधिक मरीजों के आने के फलस्वरूप उन्होंने इमरजेंसी वार्ड आयुष्मान बार्ड सर्जिकल बाल रोग बार्ड जनरल वार्ड नंबर 1 से 6 में लगभग 50 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करा कर ज्वर से पीड़ित मरीजों को भर्ती कराया मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां से सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों में से 6 चिकित्सकों को जिला चिकित्सालय में सबब्ध किया गया ताकि मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं समय से मिल सके किसी भी मरीज उसके परिजन से कोई पंजीकृत पैथोलॉजी गलत जांच रिपोर्ट देकर भ्रमित ना करें फर्जी रिपोर्ट से मरीजों के मन में दहशत ना हो इसके लिए निरंतर संचालित पैथोलॉजी लैब की जांच कराई जा रही है अनाधिकृत रूप से संचालित 11 लैब अभी तक सील भी की जा चुकी है श्री सिंह ने आज जिला चिकित्सालय में आपातकालीन बार्ड अन्य बार्ड में भर्ती मरीजों से संवाद कर जानकारी कि उन्होंने मरीजों के परिजनों से कहा कि धैर्य रखें घबराए नहीं जिला चिकित्सालय में मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं मरीज दो-तीन दिन में ठीक होकर डिस्चार्ज होंगे उन्होंने मरीजों के परिजनों से कहा कि बुखार आने पर चिकित्सक से परामर्श करने में विलंब न करें ,समीपवर्ती सरकारी स्वास्थ केंद्र पर जाकर चिकित्सक को दिखाएं ,उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई दवा का समय से सेवन करें, यदि जांच की आवश्यकता हो तो सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही जांच कराएं, जिला चिकित्सालय में आकर स्वास्थ्य लाभ ले ,सभी सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों जिला चिकित्सालय पर निशुल्क इलाज जांच की सुविधा मुहैया है उन्होंने भ्रमण के दौरान भर्ती मरीज भगवान सिंह सरिता सुबीरा सपना देवी अंशिका गजेंद्र सिंह रीमा गौरी अमन अनुष्का काव्या स्वाति रणवीर विपिन आकाश प्रवीण बृजेश संध्या विमला देवी रेनू आदि से संवाद कर कुशल क्षेम पूछी उन्होंने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक स्टाफ नर्स ने कहा कि निरंतर भ्रमण कर भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य की जानकारी करें यदि किसी मरीज को किसी परामर्श की आवश्यकता हो तो तत्काल बताएं मरीजों के मन में विश्वास पैदा करें लगातार मरीजों उनके परिजनों से संवाद करें समय से दवाएं उपलब्ध कराएं जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों पैरामेडिकल स्टाफ की आने वाले मरीजों के परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार करें उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें, यदि किसी मरीज की जांच की आवश्यकता हो तो यथासंभव जिला चिकित्सालय की लैब में ही कराएं ,सभी वार्डों में सफाई के बेहतर प्रबंध रहे ,डस्टबिन टॉयलेट दिन में कई बार सफाई की जाएं सफाई कर्मी 24 घंटे मैं अपनी शिफ्ट में उपस्थित रहकर ड्यूटी करें निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ अरविंद गर्ग डॉक्टर आरके सिंह प्रभारी अधिकारी फार्मेसी ऋषि यादव आदि उपस्थित रहे।