अंबेडकरनगरः 8922079727 मिस्डकॉल पर कॉलबैक के साथ खुलेगा सुकन्या खाता
विधान केसरी समाचार
अंबेडकरनगर। समृद्ध सुकन्या समृद्ध समाज अभियान के तहत अब नवरात्रि में डाक कर्मी टीम बनाकर गरीब कन्याओं को समृद्ध बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कन्या पूजन का संकल्प पूरा करवायेंगे । नवरात्रि पर्व पर विशेष अभियान की सफलता के लिए जलालपुर डाकघर में सैदेही, दुल्हूपुर, बन्दीपुर, जाफरगंज, मालीपुर, सिकन्दरपुर व जलालपुर के ग्रामीण डाक सेवकों के साथ फैज़ाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने बैठक किया और निर्देश दिया कि नवरात्रि पर्व पर सभी डाककर्मी सभी बेटियों का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर नव दुर्गा रूपी कन्या का पूजन करें । इसके लिए फैजाबाद अम्बेडकरनगर में घर घर सम्पर्क के लिए टीम गठित कर दिया गया है श्री यादव ने कहा कि नवरात्रि पर्व पर सम्पन्न जनता नवरात्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवार की बेटियों का डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कन्या पूजन कर सकते हैं यह कार्य नवरात्र में किया जाए तो और भी पुण्य मिलेगा, क्योंकि नवरात्र में कन्याओं का बहुत महत्व होता है। इस दौरान कन्याओं की पूजा की जाती है। लोग कन्याओं को घर आमंत्रित कर पूजा कर उन्हें उपहार देते हैं। बेटियों के सशक्तिकरण के लिए यदि इस तरह के प्रयास साल भर किए जाए तो बेटियों का भविष्य सुधारा जा सकता है। उन्होंने अपील की है कि गरीब कन्याओं के सुखद भविष्य की स्थापना को लेकर उनका डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवाकर उन्हें नवरात्र का उपहार दे सकते हैं। सुकन्या का खाता खुलवाने के लिए बिटिया के जन्म प्रमाण पत्र और उसके माता-पिता का आधार, दो फोटो तथा रुपये 250 के साथ नजदीकी डाकघर में संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान निरीक्षक डाकघर सुधीर सिंह, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्र प्रकाश दुबे, उमेश पाण्डेय सहित सैकड़ों मौजूद रहे ।