शाहबाद : जान से मारने की धमकी में वांछित चल रहे आरोपी को शाहबाद पुलिस ने दबोचा ,भेजा जेल

 

विधान केसरी समाचार

 

शाहबाद /रामपुर। अजमत पुत्र हसमत निवासी ग्राम नटियाखेड़ा थाना शाहबाद रामपुर आदि 04 अभियुक्तगण द्वारा वादी रज्जाक खां पुत्र मियां खां निवासी नटियाखेडा थाना शाहबाद, रामपुर के साथ घर के बंटवारे को लेकर गाली-गलौच कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने आदि के सम्बन्ध में 02 अक्टूबर 2021 को थाना शाहबाद पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था जिस मामले में शुक्रवार को थाना शाहबाद पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित चल रहा अभियुक्त अजमत उपरोक्त को ढकिया तिराहा से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।