अलीगढः प्रदेश सरकार द्वारा लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं सहेजने के लिए विभिन्न प्रकार की लोक विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित कराना सराहनीय कदम

 

विधान केसरी समाचार

 

अलीगढ। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में हरदुआगंज स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज के सुलोम प्रकाश शर्मा सभागार में जनपदस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का बृज प्रान्त उपाध्यक्ष ठा0 श्यौराज सिंह ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम शुभारम्भ के अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा मॉ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति कर सभी को करतल ध्वनि करने पर मजबूर कर दिया बृज प्रान्त अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की युवा पीढ़ी को सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। युवा पीढ़ी को शारीरिक रूप से फिट एवं दुरूस्त रखने के साथ ही इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें विभिन्न विधाओं में पारंगत भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं सहेजने के लिए विभिन्न प्रकार की लोक विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित कराना अपने आप में एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि अगर कोई पूछे कि असली भारत कहां बसता है तो सभी का एक ही जबाव आएगा गॉव में, मा0 मुख्यमंत्री जी की यही नीति है कि ग्रामों की छुपी हुई प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान किया जाए, जिससे वह प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने गॉव एवं जनपद का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में बालिकाओं की भारी उपस्थिति से गद्गद होते हुए उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के साथ ही उनको स्वावलम्बन की ओर सम्मान के साथ अग्रसर किया जा रहा है।

 

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी हरिप्रेम ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित जनपदस्तरीय युवा उत्सव में लोकगीत, एकांकी, एकल शास्त्रीय संगीत प्रस्तुतिकरण, एकल शास्त्रीय संगीत वाद्य वादन (सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम), हारमोनियम, गिटार, शास्त्रीय संगीत नृत्य (मणिपुरी, ओडिसी, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचिपुड़ी) एवं इलोक्यूशन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं हैं। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को मण्डल, जोनल, प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामों में युवक एवं महिला मंगल दलों के माध्यम से ग्राम स्तर पर खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रमां को बढ़ावा देने के लिए खेल किट का वितरण कराया जा रहा है। अब तक वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में जनपद के 620 ग्रामों में खेल किट वितरित की जा चुकीं है व्यायाम प्रशिक्षक एवं कार्यक्रम प्रभारी डा0 राष्ट्रवर्धन लोधी ने बताया कि निर्णायक मण्डल द्वारा विभिन्न विधाओं में की गयीं प्रस्तुतियों को बारीकी से जांच-परखकर प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की श्रेणी में चयनित किया गया। लोकगीत में धनीपुर प्रथम, टप्पल द्वितीय एवं अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज की टीम तृतीय स्थान पर रही। लोक नृत्य में जहां ब्लॉक धनीपुर प्रथम एवं टप्पल के कलाकारों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं एकांकी में अग्रसेन इटर कॉलेज प्रथम, टप्पल द्वितीय व लोधा के कलाकार तृतीय सिन पर रहे। उन्होंने बताया कि एक्सटेम्पोर में अनुपम गुप्ता को प्रथम, चेतन हरि को द्वितीय एवं अविनाश कुमार को तृतीय स्थान मिला।