नूरपुर : ब्लाक प्रमुख ने श्री राम की रामलीला मंचन का किया शुभारंभ
विधान केसरी समाचार
नूरपुर । ग्राम लोदीपुर मुल्क में नूरपुर ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने फीता काटकर किया शुभारंभ ग्राम लोदीपुर मिलक में भगवान श्री राम की रामलीला का मंचन होने से पहले हवन यज्ञ कर मंत्रोचार के बाद नूरपुर ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने ग्राम लोदीपुर मिलक मैं हो रही रामलीला का फीता काटकर उद्घाटन किया और उन्होंने अपने संबोधन में रामलीला समिति के पदाधिकारियों एवं दर्शकों को श्री रामचंद्र जी के रामराज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में भी भारतीय जनता पार्टी रामराज लाना चाहती जिससे कोई व्यक्ति दुखी ना दिखे और उन्होंने कहा कि मैं ब्लॉक की प्रथम व्यक्ति हूं मेरी मंशा है की सरकार की हर योजना गरीब व्यक्ति तक निस्वार्थ बहुत सके और गरीबों का उत्थान हो सके मैं इस का भरसक प्रयास करती रहूंगी और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार का समर्थन करूंगी भगवान राम की रामलीला में आकांक्षा चौहान ने 11000 रामलीला कमेटी को सहयोग के रूप में दिए ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान के साथ जिला मंत्री सत्यवीर सिंह चौहान भाजपा महेश यादव और कपिल यादव धर्मराज सिंह लोदीपुर मुल्क के प्रधान सुनील कुमार आदि लोग मौजूद थे।