अफजलगढ़ : खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

 

विधान केसरी समाचार

 

अफजलगढ़। विकास खण्ड अफजलगढ़ स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार उर्फ बबली ने फीता काट कर किया। शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय गांव खुशहालपुर में विकास खण्ड अफजलगढ़ स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली व ग्राम प्रधान चौधरी कैलाशचंद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

 

खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में तीन हजार मीटर दौड़, चार सौ मीटर दौड़,सौ मीटर,भाला,कबड्डी, लम्बी कूद, वालीबॉल सहित अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाक अफजलगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांवों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। वालीबॉल प्रतियोगिता में कालागढ़ की टीम ने प्रथम स्थान व हिदायतपुर चौहड़वाला ने द्वितीय स्थान, कबड्डी प्रतियोगिता में मुरलीवाला प्रथम व द्वितीय स्थान चकफेरी,सौ मीटर महिला दौड़ में प्रथम मोनिका द्वितीय स्थान विनिता,चार सौ मीटर महिला दौड़ में प्रथम सिलकी, द्वितीय स्थान मीनाक्षी,तीन हजार मीटर पुरूष दौड़ में प्रथम केशव द्वितीय स्थान अमित कुमार सौ मीटर पुरुष प्रथम अतुल द्वितीय स्थान अमित कुमार,गोला फेंक में प्रथम स्थान दीपेंद्र द्वितीय स्थान पवन चौधरी आदि ने प्रतियोगिता का खिताब जीता।

 

प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने मेडल व प्रमाणपत्र पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान कैलाशचंद चौधरी के अलावा रूद्रवीर सिंह, ऋषिपाल सिंह, राजेंद्र सिंह,रूपक ठाकुर,भोपाल सिंह, जयप्रकाश सिंह, धर्मेंद्र सिंह तथा प्रीतम सिंह आदि मौजूद रहे।