उन्नाव : ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को जंगली जानवरों से बचाया

 

विधान केसरी समाचार

 

बीघापुर /उन्नाव। ग्रामसभा अकवाबाद के बाहर जंगल मे बीती शाम को खेतों के पास दाना चुग रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर पर अचानक जंगली जानवरों ने हमला करके उसे घायल कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए मोर खेतों के पास इधर-उधर भागने लगा, मोर को इधर-उधर तड़पते व भागते हुए देखकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसे बचाने के लिए लाठी-डण्डे लेकर जंगली जानवरों को खदेड़ा। तब जाकर ग्रामीणों की मेहनत व सूझबूझ की वजह से मोर को बचाया जा सका और उसे वहीं जंगल व खेतों में तड़पता न छोड़कर ग्रामीणों द्वारा घर ले जाकर उसकी दवा-पट्टी भी की गई और पूरी रात देखभाल,निगरानी में रखा गया। सुबह ग्रामीणों द्वारा 112 नम्बर को सूचित कर घटना से अवगत कराया गया और वन विभाग की टीम को भी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के अधिकारी (वन दरोगा) शरद बाजपेयी को घायल अवस्था मे राष्ट्रीय पक्षी मोर को दवा व देखभाल के लिए सुपुर्द किया गया।