गजरौला : बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घर की छत पर थे बदमाश, आहट होने पर गया था पीड़ित

 

विधान केसरी समाचार

 

गजरौला। थाना क्षेत्र के गाँव खेड़की खादर में बीती रात एक किसान के घर की छत पर बदमाश आ गए। आहट होने पर जब किसान घर की छत पर पहुंचा तो बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान किसान के हाथ मे गोली लग गई। जिसके बाद बदमाश होने की सूचना पूरे गाँव मे फैल गई। उधर गाँव के लोग भी घरों से बाहर आ गए और बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग का जबाब देते हुए ग्रामीणों ने भी बंदूकों से हवाई फायरिंग की। जिसके बाद बदमाश अपने आप को घिरता देख मौका मिलते ही भाग निकले। जिसके बाद तमाम ग्रामीण रात में ही थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने गोली लगने से घायल किसान सुभाष को गजरौला सीएचसी में भर्ती कराया है।

 

एक माह पहले ही ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी गाँव मे बदमाशों के आने की सूचना

 

थाने पहुंचे खेड़की खादर के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह से गाँव मे बदमाश आ रहे है। लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता के चलते बदमाश अपने काम को अंजाम नही दे सके। गाँव मे किसी घटना का अंदेशा देखते हुए ही ग्रामीणों द्वारा पुलिस को गाँव मे बदमाशों के आने की सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस इस बात को गम्भीरता से नही ले रही। जिसके चलते बीती रात फिर एक किसान के घर की छत पर बदमाश आ गए। आहट होने पर किसान जब छत पर पहुंचा तो आरोप है कि बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। इस दौरान एक गोली किसान के हाथ मे लग गई।

 

फायरिंग प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

 

खेड़की खादर गाँव मे बदमाश आने और फायरिंग करने की बात पर जब गजरौला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इन्द्रेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खेड़की खादर के कुछ ग्रामीण सुबह थाने आए थे। जिसमें एक ग्रामीण के हाथ से खून बह रहा था। घायल ग्रामीण का मेडिकल कराया गया है। ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।