गौरीगंज : जनता की खुशहाली के लिए सांसद दीदी करवा रही पूजा
विधान केसरी समाचार
गौरीगंज/अमेठी। केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति इरानी अमेठी वासियों की खुशहाली के लिए क्षेत्र के दुर्गन भवानी गौरीगंज व मां कालिका भवानी में जगत जननी जगदंबिका माता दुर्गा की पूजा अर्चना करा रही है जो अनवरत 9 दिन तक यानी पूरी नवरात्र तक चलती रहेगी, जिसमें अलग-अलग दिनों पर अलग-अलग जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता दीदी की तरफ से बतौर मुख्य यजमान भूमिका निभाएंगे एवं पूजन अर्चन करेंगे केंद्रीय मंत्री भारत सरकार व अमेठी के सांसद स्मृति इरानी अमेठी की सुख समृद्धि के लिए शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना करा रही हैं। सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 9 दिन मां दुर्गा भवानी गौरीगंज व मां कालिकन धाम संग्रामपुर में प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाएगी। भाजपा जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने कहा कि अमेठी की जनता के सुख दुख को अपना सुख दुख मानने वाली अमेठी सांसद स्मृति ईरानी द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर देवी मां की अनवरत पूजा पाठ के आयोजन की जितनी सराहना की जाए कम है।