गृह राज्य मंत्री को सैल्यूट करने वाला पुलिस ऑफिसर क्या जांच करेगा-अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हिंसा के बाद मामले में सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को किसान और पत्रकार के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार पर सवाल उठाए. अखिलेश यादव का कहना है कि किसानों की हत्या का आरोप गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे पर है. ऐसे में गृह राज्य मंत्री को सैल्यूट करने वाला पुलिस ऑफिसर कैसे मामले की जांच करेगा.
अखिलेश यादव ने कहा, “किसानों की हत्या का आरोप गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे पर लगा है. सरकार कह रही है मामले की जांच होगी. मुझे कोई ये समझाए कि जब गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर पर कोई पुलिस का अधिकारी जांच करने जाएगा तो उसे सबसे पहले गृह राज्य मंत्री को सैल्यूट करना होगा. और जो अधिकारी सैल्यूट करेगा, वह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की क्या जांच करेगा.”
अखिलेश ने आगे कहा, “लोगों का कहना है कि किसानों का आंदोलन कुचलने के लिए बीजेपी और आशीष मिश्रा ने मिलकर हत्या की है. ऐसी दर्दनाक घटना कहीं देखने को नहीं मिली. यहां सरकार ने इंटरनेट सेवा इसलिए बंद कर रखी है ताकि लोग सच न जान पाए. जब इंटरनेट चालू होगा, तब लोग अपने मोबाइल से घटना के बनाए हुए वीडियो को एक-दूसरे को भेजना शुरू करेंगे. ये सरकार नहीं चाहती कि लोग सच जान जाए और दूसरा ये सरकार न्याय भी नहीं देना चाहती है.”
अखिलेश यादव ने मृतक किसानों के परिवारो के लिए सरकार से मुआवजे के लिए दो करोड़ की मांग की थी. उन्होंने कहा, ‘अगर ये मांग पूरी नहीं हुई तो सपा सरकार आने पर पूरी करेंगे. यूपी सरकार मदद नहीं करती है तो सपा सरकार बनने पर पूरी मदद की जाएगी.’