आशीष मिश्रा के घर पर पुलिस ने दूसरा नोटिस चिपकाया
लखीमपुर खीरी केस में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को अब कल सुबह 11 बजे तक पूछताछ के लिए बुलाया गया है. आशीष मिश्रा के घर पर पुलिस ने दूसरा नोटिस चिपका दिया है. लखीमपुर कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा साढ़े 3 घंटे बीत जाने के बाद भी आज नहीं पहुंचा. पुलिस ने 10 बजे पेश होने का समन दिया था. किसानों को कार से कुचलने के मामले में समन मिला है.
वहीं लखीमपुर की हिंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार घटना की तह में जा रही है. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. जिसके खिलाफ सबूत मिलेंगे उसे छोड़ेंगे नहीं. किसी के दबाव में कार्रवाई भी नहीं करेंगे. योगी ने ये भी कहा कि जो लोग लखीमपुर आए थे, वो कोई सद्भावना के लिए नहीं आए थे. योगी के मुताबिक़ कुछ चेहरे ऐसे भी शामिल थे, जो उपद्रव और हिंसा में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज दूसरे दिन भी सुनवाई जारी है. उत्तर प्रदेश ने आज मामले की स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में फाइल कर दी है. यूपी सरकार के वकील हरीश साल्वे ने कोर्ट को बताया है कि मुख्य आरोपी को पेश होने का नोटिस दिया गया है. उसने समय मांगा है. हमने कल सुबह 11 बजे तक का समय दिया है. अगर तब तक पेश नहीं हुआ तो कानून अपना काम करेगा.
इसपर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी रमना ने हरीश साल्वे से पूछा कि आरोपी को पेश होने का अनुरोध करने की क्या ज़रूरत है? जिसके बाद साल्वे ने जवाब दिया कि अभी गोली के सबूत नहीं मिले हैं. तथ्य देखे जा रहे हैं. अगर सबूत साफ हों तो सीधे हत्या का केस बनेगा.