गजरौला : साढ़े पांच घंटे की अघोषित कटौती से उपभोक्ता बेहाल

 

विधान केसरी समाचार

 

गजरौला । साढ़े पांच घंटे की अघोषित कटौती से उपभोक्ता बेहाल हो गए। घरों में लगे इनवर्टर जवाब दे गए तो बहुत से लोगों ने देर रात तक सड़कों पर घूमकर समय बिताया। बिजली आपूर्ति सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। नींद पूरी नहीं होने पर लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। गजरौला में दो दिनों से शहर की बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। मंगलवार की रात करीब सात घंटे की बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस दौरान बिजलीघर में फाल्ट होने पर भी बिजली आपूर्ति ठप रही थी। बुधवार की रात करीब आठ बजे रोस्टिंग के चलते बिजली की कटौती शुरू हो गई। रात्रि 11 बजे तक का समय तो लोगों ने घरों में लगे इनवर्टरों के सहारे गुजारा लेकिन इसके बाद इनवर्टर भी जबाव दे गए। भीषण गर्मी में लोग बेहाल हो गए।

 

बर्दाश्त से बाहर होने वाली गर्मी को देखते हुए बहुत से लोगों ने अपने मोहल्ले की सड़कों पर घूमकर समय काटना शुरू कर दिया। आठ बजे गुल हुई शहर की बिजली देर रात डेढ़ बजे आई तो लोगों ने राहत की सांस ली। लोग घरों में जाकर सोए लेकिन सुबह तक नींद पूरी नहीं होने पर लोगों को दिनचर्या प्रभावित हुई। उधर जेई साहब सिंह ने बताया कि मुरादाबाद से रोस्टिंग की वजह से बिजली कटौती हुई थी।