फर्रुखाबाद : पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालकर लखीमपुर में मारे गए पत्रकार को दी श्रद्धांजलि
विधान केसरी समाचार
फर्रुखाबाद/राजेपुर। लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विरोध जताया गया जिसके साथ ही घटना के मृतक पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए मीडिया कर्मियों ने कैंडल मार्च निकाला कस्बे में पत्रकार शिवा दुबे के नेतृत्व में दो दर्जन मीडिया कर्मियों ने पत्रकार अमन कश्यप की लखीमपुर खीरी हिंसा में मौत हो जाने के मामले में संवेदना व्यक्त की मीडिया कर्मियों ने कहा कि घटना निंदनीय है अरुण गुप्ता श्याम सिंह केस राम रजत गुप्ता अभिषेक नवीन पुष्कर आलोक गुप्ता राजीव तिवारी सुरेंद्र सिंह फौजी अंकित सहित लगभग दो दर्जन मीडिया कर्मी रहे हैं।