फरीदपुर : शमशान का शबदहा ग्रह चौपट ,मुर्दे जलाने को संकट

 

विधान केसरी समाचार

 

फरीदपुर/ बरेली। जीवन का सफर पूरा करने के बाद मृत शरीर को पंचतत्व में विलीन करने के अंतिम पड़ाव का मार्ग भी दबंग ठेकेदारों ने चौपट कर दिया घटिया सामग्री से निर्मित मोहल्ला परा के जय काली मां श्मशान का शबदहा ग्रह तेज आंधी और पानी से धराशाई हो गया लोगों को मुर्दे जलाने के लिए संकट खड़ा हो गया है!

जीवन का आखिरी पड़ाव और मुक्ति का मार्ग दिखाने वाला शमशान मोहल्ला परा गुड्डू भट्टे के निकट सदियों से संचालित है जहां नगर के मृतकों के पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन किया जाता था जो कभी झाड़ियों से परिपूर्ण था लेकिन सांसद मेनका गांधी ने सांसद निधि से शमशान की काया पलट कर दी सांसद और समाजसेवियों ने बाउंड्री वॉल के साथ सबदहा ग्रह स्नानागार दसवां स्थल इंडिया मारका नल रोशनी व्यवस्था के अलावा श्मशान में असुर विनाशिनी महाकाली का मंदिर भी तैयार करा दिया जहां सुबह शाम भक्तों की कतारें लगती हैं शाम को भव्य आरती होती है हरे भरे फूल और और वृक्ष शमशान की शोभा बढ़ाते हैं रात में चकाचौंध रोशनी में नहाता है शमशान लोगों की मांग पर शमशान परिसर में नगरपालिका के टेंडर माध्यम से वर्तमान में ठेकेदार के माध्यम टचिंग ग्राउंड का काम युद्ध स्तर पर है लेकिन काम को परखने वाला कोई नहीं दिखाई दे रहा ठेकेदार मनमर्जी से टचिंग ग्राउंड के काम को अंतिम रूप देने में जुटा है 4 वर्ष पहले मुर्दों के लिए तैयार किया गया सबदहा ग्रह मामूली बारिश और तेज हवा के झोंकों से चौपट हो गया दूसरा गिरने की कगार पर है शमशान के बाबा ओंकार नाथ ने बताया निर्माण के समय ठेकेदार ने नीव में गट्टे की कुटाई नहीं की थी घटिया सामग्री से तैयार किया गया था मुर्दों का अंतिम पड़ाव बारिश में भरभरा कर गिर गया चिता पर लेटे मुर्दे को हवा देने वाला पंखा भी ध्वस्त हो गया जिससे मुर्दे जलाने का संकट खड़ा हो गया है लेकिन कोई निजप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहा शमशान के कार्यों की गहन समीक्षा का विषय है कहीं सबदहा ग्रह अंत्येष्टि के दौरान गिर जाता तो दर्जनों लोग घायल होते लेकिन इसका जवाब किसी के पास नहीं है पालिका प्रशासन दबंग ठेकेदारों को देता है निर्माण कार्य का ठेका लेकिन निरीक्षण करने कोई अधिकारी नहीं जाता ठेकेदार का होता है आनन-फानन में भुगतान मनमर्जी के मुताबिक होते हैं काम जो पालिका प्रशासन के विकास कार्यों को कटघरे के घेरे में लाता है!