गोरखपुर : विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज़ पवन सिंह ने की पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव से मुलाकात
विधान केसरी समाचार
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल को साढ़े चार साल पूरे हो चुके है महज कुछ ही महीने के बाद विधानसभा 2022 के चुनाव का ऐलान हो जाएगा ऐसे में इस बार समाजवादी पार्टी सत्ता में वापस आने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रही है तमाम बड़े नेता लगातार जनसपंर्क कर रहे है पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में किये गए जनकल्याणकारी कार्यो और सपा की नीतियों को जन जन तक पहुचा रहे है इसमें सपा के एक बड़े नेता का भी नाम सामने आया है जो इस वक्त पूरे पूर्वांचल में गरीबो के मसीहा के रूप में जाने जा रहे है जो लगातार सपा को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे है। हम बात कर रहे है वरिष्ठ समाजसेवी और सपा नेता पवन सिंह की जो इन दिनों सपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे है उनका सानिध्य प्राप्त कर रहे है सपा की नीतियों और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काम की जानकारी वरिष्ठ नेताओं से लेकर आमजनमानस में जाकर सपा को मजबूत करने का काम कर रहे है सपा के वरिष्ठ नेता और बदांयू के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव से सपा नेता पवन सिंह ने मुलाकात किया आगामी विधानसभा चुनाव में सपा को भारी बहुमत से जीताने पर दोनों नेताओं ने घण्टों तक गुफ्तगू किया आपको बता दे कि पिछले कई सालों से समाजसेवा के जरिये जनता के दिलो में खास जगह बनाने वाले समाजसेवी पवन सिंह समाजसेवा के साथ साथ समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे है पूर्वांचल में पवन सिंह ने सपा को और अधिक मजबूत करने के लिए काफी काम किया है यही वजह भी है कि पवन सिंह जिस भी विधानसभा क्षेत्र में जाते है हज़ारो की संख्या में उनके समर्थक और शुभचिंतक उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहते है आगामी विधानसभा चुनाव में पवन सिंह समाजवादी पार्टी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते है।