मिर्जापुर : शारदीय नवरात्र के पहले दिन ही जिलाप्रशासन के सारे दावे धराशायी, अव्यवस्थाओं का अंबार
विधान केसरी समाचार
विंध्याचल/मिर्जापुर। शारदीय नवरात्र के पहले दिन ही विन्ध्यवासिनी मन्दिर के लिए जिलाप्रशासन द्वारा सारे दावे ध्वस्त दिखाई दिए। नवरात्र के पूर्व जिलाप्रशासन व पण्डासमाज की संयुक्त बैठक में कड़ाई के साथ यह निर्देश जारी हुआ था कि निकास दरवाजे से प्रवेश,चरणस्पर्श पर प्रतिबंध तथा गर्भगृह में मोबाईल फोन से वीडियो व फोटोग्राफी इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा । इन सारे नियमों की धज्जियां नवरात्र के प्रथम ही उड़ते देखे गए । कई दर्शनार्थियों को चरणस्पर्श कराया गया । मोबाइल से फोटो व वीडियोग्राफी भी की गई , तो वही कुछ लोगों को निकास दरवाजे से प्रवेश भी कराया गया । नवरात्र पूर्व मण्डलायुक्त के तेवरों से लग रहा था कि कम से कम इस नवरात्र में व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहेगी , पर पहले दिन की दुर्व्यवस्था ने साबित कर दिया कि अधिकारी भी औपचारिकता का ही निर्वहन कर पल्ला झाड़ने का काम कर रहे है।