चांदपुरः बीएसपी विधानसभा प्रभारी ने रामलीला का फीता काटकर किया शुभारंभ

 

विधान केसरी समाचार

 

चांदपुर। बहुजन समाज पार्टी चांदपुर विधानसभा 23 के प्रभारी एवं भावी प्रत्याशी डॉक्टर शकील हाशमी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिसोना, गंधोर, सलेमपुर खादर एवं क्षेत्र के कई गांव में रामलीला का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने यह पावन पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत बताया। डॉक्टर शकील हाशमी ने कहा कि हमें भगवान राम के पद चिन्हों पर चलकर समाज की सेवा करनी होगी। अभी हम भगवान राम का नाम सार्थक कर सकेंगे । ग्रामीणों ने बसपा प्रत्याशी का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया। बसपा विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर शकील हाशमी ने सभी क्षेत्र वासियों को रामलीला की शुभकामनाएं दी। उनके साथ बसपा जिला सचिव महेंद्र कुमार, जिला सचिव अकील अहमद, सजे राम सिंह सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।