बीसलपुरः नगर में ऐसा कौन आएगा उप जिला अधिकारी जो जाम के झाम से दिलाएगा निजात
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। नगर में लगातार लोग जाम के झाम से परेशान होते नजर आ रहे हैं जबकि उप जिलाधिकारी तहसील कार्यालय के ठीक सामने हमेशा लोग तहसील में अपने निजी कार्य के लिए आते हैं और मुख्य मार्गों पर बाइके खड़ी कर जाम लग देते हैं जबकि इस मामले में पूर्व उप जिला अधिकारी वंदना त्रिवेदी ने अंदर प्रवेश के लिए बड़े वाहनों को रोकने के लिए जगह-जगह पाइप लगाकर रोक लगाई थी लेकिन उनके जाने की बात वह सभी पाइप तहसील मार्ग से तोड़ दिए गए अब सीधे बड़े वाहन तहसील कार्यालय के सामने आते हैं तथा दुपहिया वाहन तो ठीक उप जिलाधिकारी तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने खड़े कर दिए जाते हैं जबकि इस कार्यालय पर दो पुलिसकर्मी ब होमगार्ड हमेशा बैठे रहते हैं लेकिन उन्हें इस जाम से कोई मतलब नहीं है उन्हें अपना समय पार करना है और ड्यूटी करना है उन्हें किसी व्यक्ति से नहीं कहना है कि यह बाइक यहां पर तुम क्यों खड़ी कर रहे हो कुछ लोग वकीलों से भी मिलने वाले उनके ग्राहक तथा अन्य तहसील मार्ग पर अक्सर जाम लगता है और लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं लेकिन इस मामले को उप जिलाधिकारी व पुलिस विभाग देखने की जहमत नहीं उठा रहा है न ही नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जब से उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता आए हैं इन्होंने नगर बीसलपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया है जिससे लोगों ने अपनी दुकानों के सामने सड़क को घेर रखा है और ठीक मुख्य मार्ग पर अपना सामान लगा रखे हैं जिससे लोगों की दुपहिया वाहनों का भी निकलना दूभर हो रहा है इस संबंध में कई बार जागरूक नागरिकों ने भी इस मामले की उप जिलाधिकारी से शिकायत की लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेगा और उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया इसको लेकर लोगों में नगर पालिका व राजस्व विभाग के खिलाफ भारी रोष पनप रहा हैं।