नजीबाबादः पत्रकारों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
नजीबाबाद। क्षेत्र के पत्रकारों ने एसडीएम को दिये ज्ञापन में कस्बा जलालाबाद के मौहल्ला गुलिस्तान में स्थित वाल्मीकि बस्ती के वाल्मीकि समाज के पालतू जानवरों के राहूखेड़ी कौरा में ग्रामवासियों के घरों में घुसकर उनके बच्चों पर हमला करने की घटनाएं बढ़ने पर रोष व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त जानवर सुअर 5 अक्टूबर 2021 को पत्रकार इरफान अंसारी के घर में घुस गये तथा उनकी डेढ़ वर्ष की पौत्री जन्नत पर हमला कर दिया। परिजनों ने मासूम बच्ची को बामुश्किल उक्त जानवरों से बचाया। पूर्व में उक्त जानवर राहूखेड़ी कौरा व राजारामपुर के कई मासूम बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुके है। साथ ही इन जानवरों के खुला घूमने के कारण मुस्लिम बस्ती के लोगों की भावनाएं आहत होती है।
ज्ञापन देने वालों में पत्रकारों में इरफान अंसारी, जफर जैदी, अवधेश शर्मा, जकी मलिक, धर्मवीर सिंह चौहान, सोनू आदित्य आदि मौजूद रहे।