अंबेडकरनगरः आधार कार्ड बनाने के नाम पर धन उगाही का खेल जोरो पर चल रहा है

 

विधान केसरी समाचार

 

अंबेडकरनगर। जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र अंतर्गत देवरिया बाजार में गरीब असहाय के लोगों का हो रहा है शोषण। दूरदराज से भी लोग आकर के हो रहे हैं पोस्ट ऑफिस में परेशान। 200 से लेकर 250 तक नया व संशोधन आधार कार्ड बनवाने के नाम पर लिया जा रहा है पैसा। विरोध करने पर कहते हैं कर दो उच्च अधिकारी से शिकायत फिर भी नहीं लेंगे पैसा कम। स्थानीय अधिकारी सब कुछ जानने के बावजूद भी पूरी तरीके से बैठे हैं मौन। आखिरकार कैसे गरीबों असहाय पीड़ित परिवार को मिले न्याय जब ऐसे ही धन उगाही का खेल जोरों पर चल रहा है। देवरिया बाजार में स्थित पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने के नाम पर लिया जा रहा है पैसा। पीड़ित देवलास प्रजापति ने बताया कि प्रत्येक दिन लिया जाता है लोगों से अधिक पैसा।