मिलक : 9 अक्टूबर को लखनऊ कूंच के लिए बसपा कार्यकर्ताओ ने किया मंथन

 

विधान केसरी समाचार

 

मिलक। गुरुवार को बहुजन समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रईस मियां ने नगर में भ्रमण कर 9 अक्टूबर को लखनऊ चलने के लिए लोगों से जनसंपर्क किया तथा उन्होंने कहा हमने बसों के पॉइंट बना रखे हैं सभी साथी कार्यकर्ता अपने निश्चित पॉइंट से बस के द्वारा लखनऊ ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं, भ्रमण के बाद नगर अध्यक्ष रईस मियां नगर में परमानंद मेडिकल हाल तीन बत्ती चौराहे पर एक गोष्टी की गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय बाशा पका है तथा जनता भा जा पा के शासनकल से उठ चुकी है । कार्यक्रम में मिलक नगर के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष परमानंद श्रीवास्तव पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर भाईचारा कमेटी नाई समाज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नेता जागन सिंह, मक्खन लाल सागर, आदि लोग उपस्थित रहे ।