बिलासपुर : किसान के घर से लाखों की नगदी व जेवरात समेटकर अज्ञात चोर फरार

 

विधान केसरी समाचार

 

बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव नवाबगंज निवासी गुरविंदर सिंह पुत्र बहादुर सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया के बीती रात मैं अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था तब ही अज्ञात चोर मेरे मकान की पीछे की दीवार से होकर घर में घुस आए और घर में रखे लाखों की नगदी एवं कुछ सोने के जेवरात आदि चोरी कर ले गए घटना की जानकारी किसान गुरविंदर सिंह को तब हुई जब वह गुरुद्वारे जाने के लिए 3 00 बजे उठा तो देखा के कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है तब उसने अपने अन्य परिजनों को उठाया तो देखा के सेफ अलमारी में रखे लाखों रुपए की नकदी ब सोने के जेवरात आदि गायब है तभी उसने घटना की जानकारी गांव आस-पड़ोस के लोगों को दी जो लोग सुनकर मौके पर पहुंच गए तभी पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मौका मायना किया गुरविंदर सिंह ने कोतवाली बिलासपुर में तहरीर पुलिस को दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों के सुराग रसी के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा कोतवाल तेजवीर सिंह का कहना है मुझे कोतवाली का चार्ज लिए हुए मात्र 5 दिन ही हुए हैं मुझे यहां के भौगोलिक जानकारी नहीं है लेकिन फिर भी मैं प्रयास करूंगा कि घटना का शीघ्र खुलासा हो घटना के खुलासे को लेकर नवाबगंज के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकारी उप जिलाधिकारी से मिले और उन्होंने घटना के खुलासे की मांग की दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों की बात को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा और चोरों को पकड़ लिया जाएगा जिसको सुनकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और अपने घरों को चले गए ग्रामीणों का कहना है कि हमारे क्षेत्र में जिस दरोगा की तैनाती है वह क्षेत्र में कभी जाता ही नहीं है और न ही उसको क्षेत्र में कभी किसी ने भ्रमण करता हुआ भी नहीं देखा है लोगों का कहना था की दरोगा दिलीप कुमार यादव के क्षेत्र में रहते हुए हमारा क्षेत्र सुरक्षित रह नहीं सकता दरोगा के प्रति लोगों का गुस्सा चरम सीमा पर है कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि हल्का दरोगा का क्षेत्र के लोगों के साथ व्यवहर ही अच्छा नहीं है चोरी की घटना को लेकर गांव में एक दहशत का माहौल है कोतवाल तेजवीर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी विद्या किशोर शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि अब जाड़ो का मौसम आ रहा है ऐसे में पुलिस की गश्त बढ़ा दी जाएगी आपको चिंता की जरूरत नहीं है।