उन्नाव : सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत

 

विधान केसरी समाचार

 

नवाबगंज /उन्नाव। दो दिन पूर्व कस्बे की पुलिस चौकी के पास हाईवे पार करने के दौरान मारुति वैन की टक्कर लगने से घायल आठ वर्षीय किशोर ने गुरुवार सुबह प्राइवेट अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चौकी पुलिस ने वार्ड सदस्य की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

नवाबगंज कस्बे के वार्ड संख्या 3 के बकतबलीखेड़ा मोहल्ला निवासी सर्वेश थारु (नट) का आठ वर्षीय पुत्र शुभम की गुरुवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। शुभम बुधवार सुबह पड़ोस के अन्य लड़कों के साथ हाइवे पार कर रहा था। तभी पुलिस चौकी के पास कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार वैन ने उसे टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद सीएचसी के डाक्टरो ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिसके बाद परिजन उसका इलाज नवाबगंज के एक प्राइेट नर्सिगहोम मे करा रहे थे। मोत के बाद परिजनो ने नर्सिंगहोम मे हंगामा भी काटा। वार्ड सदस्य गौतम ने बताया कि मृतक तीन भाई बहनो मे दूसरे नंबर का था। वह मोहल्ले के प्राथमिक विधालय मे कक्षा 5 का छात्र था। हादसे के बाद मृतक की मां डलनियां का रो-रोकर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी प्रेम नरायन सरोज ने बताया कि लखनऊ के रजिस्ट्रेशन संख्या की वैन को कब्जे मे ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जएगी।