जालौन : अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में बच्चों ,महिलाओं ने दी विभिन्न प्रस्तुतिया
विधान केसरी समाचार
उरई/जालौन। अग्रसेन जयंती के अवसर पर चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला अजनारी रोड उरई में शाम के समय महिला मंडल द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में जहां नन्ही बालिकाओं से लेकर महिलाओं ने अपने चुनिंदा गानों पर नृत्य कर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए उपस्थित दर्शकों को रोमांचित कर थिरकने पर मजबूर कर दिया। तीन प्रतियोगिता की गई ,महिलाओं द्वारा बंधन द्वार प्रतियोगिता , अविवाहिक लड़कियों द्वारा दीया सजाओ प्रतियोगिता,18 से कम सालके बच्चो ने फूल का गुलदस्ता बनाओ, बच्चों को सरप्राइज गिफ्ट भी दिया गया । वहीं बालकों ने भी प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। इसी के साथ मंदिर में अग्रसेन व लक्ष्मीजी की आरती बंदना की । अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को शिल्पी अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रोहिणी अग्रवाल, शिखा गर्ग, सरिता अग्रवाल, रीमा अग्रवाल, रानी अग्रवाल, आरती अग्रवाल, दीपका अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, राजेश्वरी अग्रवाल, एकता अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल , वर्षा अग्रवाल, कुमकुम अग्रवाल, समस्त महिला मंडल उपस्थित रही।