अलीगढः थाना रोरावर पुलिस टीम द्वारा चोरी के रुपये सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार और जेल भेज दिया
विधान केसरी समाचार
अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना रोरावर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 82/2021 धारा 380 भादवि में वांछित अभि0 गण – अजीम पुत्र इसरायल निवासी बिजली घर के पीछे एडीए कालोनी थान देहलीगेट, अलीगढ, – श्रीमती जीनत पत्नी अजीम निवासी उपरोक्त, -श्रीमती चाइना पत्नी छोटे निवासी गोस्त वाली गली थाना रोरावर अलीगढ़ को शौकत सीमेन्ट से नींवरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनसे मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अजीम के कब्जे से 25,000/-रूपये, अभियुक्ता श्रीमती जीनत के कब्जे से 24,500/-रूपये व अभियुक्ता श्रीमती चाइना के कब्जे से 10,500/-रूपये बरामद हुए ।