अमेरिका के एक स्कूल में हुई फायरिंग में 3 छात्र समेत एक टीचर घायल

 

अमेरिका के टेक्सस में एक स्कूल में हुई फायरिंग में 3 छात्र और एक अध्यापक घायल हो गए हैं. दरअसल, बीते दिन टेक्सस के टिम्बरव्यू हाई स्कूल में उस वक्त खौफ का माहौल बन गया जब अचानक से क्लासरूम में अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई. जानकारी के मुताबिक दो छात्रों के बीच झगड़े के बाद एक छात्र ने फायरिंग करना शुरू कर दिया.

 

बताया जा रहा है कि, जैसे-जैसे फायरिंग बढ़ती गई दहशतगर्दों के डर से छात्रों ने खुद को क्लासरूम में बंद कर दिया. वहीं, स्कूल में फायरिंग की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल को चारो ओर से घेरते हुए छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को वक्त के साथ निकाल लिया गया. साथ ही घायल छात्रों और टीचर को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया. वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र सुरक्षाबलों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

पुलिस के मुताबिक, क्लासरूम में फायरिंग करने वाले हमलावर छात्र टिमोथी जॉर्ज सिंपकिंस की उम्र महज 18 साल है. आरोपी छात्र के पास 2018 से ही बंदूक का लाइसेंस था जिसे वो स्कूल में लेकर आया था. पुलिस ने बताया कि, गोलबारी तब शुरू हुई जब आरोपी छात्र का साथी छात्र से झगड़ा हो गया और गुस्से में उसने क्लासरूम में फायरिंग शुरू कर दी.

आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब टेक्सस के किसी स्कूल में इस तरह की फायरिंग हुई है. इससे पहले भी 2018 में एक 17 साल के छात्र ने स्कूल में फायरिंग कर दी थी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. सिर्फ टेक्सस ही नहीं अमेरिका के स्कूल में फायरिंग की ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है.