कौन बनेगा करोड़पति: 25 लाख रुपये से जुड़े इस पॉलिटिकल सवाल का जवाब नहीं दे सकीं कंटेस्टेंट रश्मि कदम

 

महानायक अमिताभ बच्चन  का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ दर्शकों को हमेशा ही पसंद आता है. इस शो में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर उनमें खास दिलचस्पी देखने को मिलती हैं. शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमाने हैं. इसी कड़ी में बुधवार को महाराष्ट्र के पुणे की रहने वालीं रश्मि राजेंद्र कदम हॉट सीट पर बैठी थीं.

 

शो में रश्मि ने अमिताभ बच्चन से खूब सारी बातें की और शानदार गेम खेला. रश्मि एक पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं और अभी पुणे में मनोविज्ञान  के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम करती हैं. उन्होंने वॉलीबॉल में गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया हुआ है. रश्मि स्पोर्ट्स के ही क्षेत्र में योगदान देना चाहती हैं. रश्मि ने शो से 12 लाख 50 हजार रुपये अपने नाम किए. वह  25 लाख रूपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं.

रश्मि राजेंद्र कदम 25 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाई. उन्हें 25 लाख के सवाल का जवाब नहीं पता था और न ही उनके पास कोई लाफ लाइन बची थी. ऐसे में रश्मि किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लिया. वह शो से 12 लाख 50 हजार रुपये लेकर घर वापस लौटीं. रश्मि से 12वां सवाल पूछा गया, ‘किस अमेरिका मिशनरी ने समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले को बतौर शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया, जिससे सावित्रीबाई फुले की पहचान भारत की पहली महिला शिक्षिका के रूप में हुई?’ इसका सही जवाब था, ‘सिंथिया फरार.’ इसके बाद रश्मि से पूछा गया, “सबसे लंबे समय तक लोकसभा अध्यक्ष पद संभालने वाले नेता कौन हैं?” रश्मि को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. इसका सही जवाब है, ‘बलराम जाखड़.’